असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का Twitter Account Hack, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का फोटो लगाया!

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का Twitter Account Hack, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का फोटो लगाया!
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits Twitter)

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM, All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (AIMIM Twitter hack) हैक हो गया है. AIMIM का ट्विटर अकाउंट हैक कर हैकर्स ने इस पर दुनिया के टॉप बिजनेसमेन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Alon Musk) की फोटो लगा दी है. बता दें कि AIMIM को ट्विटर पर 6 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

हैकर्स ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का प्रोफाइल नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया है और फोटो भी एलन मस्क का लगा दिया है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी बिल्कुल यही तस्वीर लगी है. हैकर्स ने इसे एआईएमआईएम की ट्विटर डीपी बनाया है. बता दें कि स्पेक्सएक्स और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. यह भी पढ़े: गौतम गंभीर का ट्वीटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने कई क्रिकेटर्स सहित इस ऐक्ट्रेस को भेजा मैसेज

वहीं AIMIM पार्टी से जुड़े लोगों को जब अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. पार्टी स्तर के लोगों ने एलन मस्क की इस फोटो को बदलने की कोशिश की लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वे जब बदलाव नहीं कर पाए तो उन्हें अहसास हुआ कि अकाउंट हैक हो चुका है और इसमें बदलाव नहीं हो सकते. जिसके बाद पार्टी की ओर से ट्विटर इंडिया को अकाउंट हैक होने की सूचना दी गई है.

इसके बाद इसे फिर बहाल किया गया.  पार्टी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इससे 9 दिन पहले भी हैकरों ने पार्टी अकाउंट हैक कर लिया था. लेकिन कुछ घंटों की मशक्कत के बाद इसे फिर बहाल करवाया गया. उन्होंने कहा कि हम सोमवार को इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे.

बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हाल ही  ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसके लिए ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है.

हालांकि, ओवैसी के इस एलान के बाद वे विपक्षी पार्टियों के निशाने पर भी हैं. बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वह किसी भी स्थिति में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.

इन सब से इतर, मुनव्वर राना ने कहा कि ओवैसी की वजह से अगर प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बने तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता लौट जाऊंगा. मुनव्वर राना का कहना है कि यूपी में मुसलमानों का वोट बंट जाता है.

ओवैसी यूपी आकर यहां के मुसलमानों को बरगला रहे हैं. इस तरह वह मुसलमानों के वोट बैंक को बांटकर भाजपा की मदद कर रहे हैं. ऐसे में यदि ओवैसी की मदद से प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता वापस चला जाऊंगा.


संबंधित खबरें

IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया की जीत को लेकर AIMIM प्रमुख ओवैसी भी उत्साहित, कहा- 'उम्मीद है कामयाबी मिलेगी; VIDEO

VIDEO: सीएम योगी के उर्दू वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, मुख्यमंत्री को दे डाली ये नसीहत

दिल्ली चुनाव में ओवैसी फैक्टर ने बिगाड़ा विपक्ष का खेल! AIMIM की एंट्री से BJP को कैसे हुआ फायदा?

Giriraj Singh on Asaduddin Owaisi: वक्फ को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का तंज, 'संविधान किसी के पिता का नहीं, कानून के हिसाब से चलेगा देश'

\