Aryan Khan Case: आर्यन खान मामले की जांच करने वाले एनसीबी अधिकारी को किया गया बर्खास्त

नई दिल्ली, 9 मई: एक टॉप सोर्स ने आईएएनएस को बताया कि सनसनीखेज 2021 आर्यन खान ड्रग मामले की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी वी.वी. सिंह को सेवा से हटा दिया गया है. एनसीबी सूत्र ने कहा कि हालांकि, उनके निष्कासन का मामले से कोई लेना-देना नहीं है. सूत्र ने आईएएनएस को बताया, यह उस मामले से संबंधित है, जिसे वह दिल्ली जोन में देख रहे थे. उनका निष्कासन आर्यन खान मामले से जुड़ा नहीं है. उनके खिलाफ दिल्ली मामले में एक जांच लंबित थी, जिसके कारण उन्हें हटा दिया गया है. यह भी पढ़ें: Harassment Case: भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी. वी. श्रीनिवास की याचिका पर 15 मई को उच्चतम न्यायालय करेगा सुनवाई

सिंह मुंबई एनसीबी में अपनी पोस्टिंग के दौरान बॉलीवुड से संबंधित कई हाई प्रोफाइल मामलों को संभाल रहे थे. अपने तत्कालीन मुंबई प्रमुख समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी ने 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई बंदरगाह से दूर एक क्रूज जहाज पर एक हाई-प्रोफाइल छापेमारी की थी और बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया था.

करीब तीन हफ्ते जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. पिछले साल मई में एनसीबी ने आर्यन खान समेत छह लोगों के खिलाफ ड्रग रखने के आरोप हटा दिए थे.