Arvind Kejriwal New House: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार सीएम आवास को खाली कर दिया. अब उनका फिरोजशाह रोड इलाके में स्थित बंगला नंबर 5 नया पता होगा. जिस घर में दिल्ली के पूर्व सीएम अपनी पत्नी बच्चों समेत माता-पिता के साथ शुक्रवार को शिफ्ट हो गए. घर में प्रवेश करने से पहले अरविंद केजरीवाल सबसे पहले पूजा की. इसके बाद घर में प्रवेश किया.
केजरीवाल जिस घर में रहेंगे वह घर पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित किया गया है. सीएम आवास खाली करने से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार में घर से निकलते देखा गया. उनके माता-पिता और बेटी दूसरी कार में सवार थे. कर में सवार होने के कुछ समय बाद अरविंद केजरीवाल फिरोजशाह रोड इलाके में स्थित बंगला नंबर 5 पर पहुंचे.यह भी पढ़े: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया मंजूर
केजरीवाल नए घर में हुए शिफ्ट:
#WATCH | Delhi: Former Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal performs puja along with his family at his new residence. pic.twitter.com/66ahV9kmfk
— ANI (@ANI) October 4, 2024
पिछले महीने 17 सितम्बर को सीएम पद से दिया था इस्तीफा:
केजरीवाल ने पिछले महीने जेल से आने के बाद 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि जब उन्हें फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों से ‘‘ईमानदारी का प्रमाण पत्र’’ मिल जाएगा तभी वह इस पद को ग्रहण करेंगे.
13 सितंबर को केजरीवाल जेल से आये बाहर:
आबकारी नीति मामले में पांच महीने तिहाड़ जेल में रहने के बाद आप सुप्रीमो को 13 सितंबर को उच्चतम न्यायालय द्वारा मंजूर जमानत पर रिहा किया गया था. जिसके बाद उनकी तरफ से जेल की कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद जेलसे बाहर आये