दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ट्विटर यूजर ने पूछा ठंड में मफलर कहां है, CM ने दिया ये जवाब

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से एक ट्विटर यूजर्स ने मफलर को लेकर सवाल पूछा. यूजर ने कहा सर ठंड आ गई है. आपकी मफलर कहां है. अभी तक आपने मफलर निकाला नहीं है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में यूजर को जवाब देते हुए कहा कि मफ़्लर बहुत पहले निकल चुका है. आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया. ठंड बहुत ज़्यादा है. सब लोग अपना ख्याल रखें. काफी समय पहले केजरीवाल मफलर में नजर आते थे. जिसे लेकर अक्सर उनपर टिप्पणी किया करते थे. लेकिन काफी लंबे समय से अब उन्होंने मफलर को यूज करना छोड़ दिया है. उन्हें खांसी की भी समस्या थी. जिसका उन्होंने बाद में इलाज कराया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- Facebook )

नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से एक ट्विटर यूजर्स ने मफलर को लेकर सवाल पूछा. यूजर ने कहा सर ठंड आ गई है. आपकी मफलर कहां है. अभी तक आपने मफलर निकाला नहीं है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में यूजर को जवाब देते हुए कहा कि मफ़्लर बहुत पहले निकल चुका है. आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया. ठंड बहुत ज़्यादा है. सब लोग अपना ख्याल रखें. काफी समय पहले केजरीवाल मफलर में नजर आते थे. जिसे लेकर अक्सर उनपर टिप्पणी किया करते थे. लेकिन काफी लंबे समय से अब उन्होंने मफलर को यूज करना छोड़ दिया है. उन्हें खांसी की भी समस्या थी. जिसका उन्होंने बाद में इलाज कराया.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण ठंड का दौर जारी है. सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पड़ोसी नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम भी कड़ाके की शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं बाद के दिन में और ज्यादा ठंड बढ़ने से स्थिति और बिगड़ सकती है. यह भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: दिल्ली वालों को नहीं मिल रही प्रदुषण से राहत, वायु गुणवत्ता सबसे ‘खराब’ स्तर पर पहुंची.

इसी बीच गुरूवार सुबह खबर सामने आयी कि दिल्ली में वायु प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच चुका है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में औसतन एयर क्लाविटी इंडेक्स (Air Quality Index) 222 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो खराब स्थिति में है. वही दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर- 1 में गुरुवार सुबह एक्यूआई 251 रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

Share Now

\