नई दिल्ली: हाल ही में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुए पांच युवकों को चीनी सेना ने शनिवार यानि आज भारत (India) को सौंप दिया है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी जंगलों में अक्सर लोग भटकर रास्ता भूल जाते हैं. ऐसे ही कुछ दिनों पहले अरुणाचल प्रदेश के नाचो गांव के रहने वाले कुछ युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे. इनमें से दो व्यक्ति तो वापस सही सलामत लौट आए, जबकि पांच लोग रास्ता भटकर सीमा पार चीन (China) में चले गए थे.
चीनी सेना ने इन व्यक्तिओं को अपने हिरासत में ले लिया था. बीते शुक्रवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 'चीन की पीएलए ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि वह अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमें सौंप देंगे. उन्हें 12 सितंबर को किसी भी समय एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है.'
बता दें कि ये सभी भारतीय युवक इस महीने की शुरुआत में भूलवश चीनी सीमा में प्रवेश कर गए थे. पांचों युवक दो सितंबर से लापता थे. बाद में पता चला कि वे गलती से चीनी सीमा में प्रवेश कर गए हैं. युवकों की पहचान तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगतु एबिया, तनु बाकर और नगरु दिरी के रूप में हुई है.