अरुणाचल प्रदेश: एमएनपी विधायक तिरोंग अबो की उग्रवादी हमले में मौत, सीएम कोनार्ड संगमा ने जताया दुख
एमएनपी विधायक तिरोंग अबोह (Photo Credits: Twitter)

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) विधायक तिरोंग अबो (Tirong Aboh) सहित सात लोगों की एक हमले में मौत होने की खबर है. यह हमला मंगलवार को संदिग्ध NSCN (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड) के आतंकियों द्वारा किए जाने की आशंका है. फिलहाल मामलें की वृस्तित जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी के विधायक अपने परिवार सहित जा रहे थे तभी उनपर NSCN के उग्रवादियों ने तिरप जिले के बोगापानी गाँव के पास हमला बोल दिया. यह हमला घात लगाकर किया गया है. मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने हमले की पुष्टि की है. और घटना पर दुख जताया है. नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड एक नागा विद्रोही समूह है.

अबो अरुणाचल प्रदेश की खोंसा-पश्चिम सीट से विधायक हैं. संगमा ने ट्वीट कर कहा “एनपीपी स्तब्ध है और विधायक तिरोंग अबो की और उनके परिवार की मौत से काफी दुखी है. हम इस घटना की निंदा करते हैं और राजनाथ सिंह और पीएम नरेन्द्र मोदी से आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग करते हैं.’