अरुण जेटली हेल्थ अपडेट- पूर्व केंद्रीय मंत्री की सेहत में हो रहा हैं सुधार, हालत पहले से हुई बेहतर
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की सेहत में सुधार हो रहा है. बताया जा रहा है कि जेटली पर दवाईयों का सकारात्मक असर हो रहा है और साथ ही उनकी हालत अब पहले से अच्छी हो गई है.
नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की सेहत में सुधार हो रहा है. बताया जा रहा है कि जेटली पर दवाईयों का सकारात्मक असर हो रहा है और साथ ही उनकी हालत अब पहले से अच्छी हो गई है. अरुण जेटली को शुक्रवार को घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर निगरानी बनाए हुए है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के इलाज के लिए इंडोक्राइनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट व कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम गठित की गई है. जो जेटली के सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अपना वियतनाम दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है और दिल्ली वापस लौट आए हैं.
यह भी पढ़ें- अरुण जेटली ने पत्र लिखकर कहा- मुझे दोबारा मंत्री बनाने पर विचार न करें
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और बीजेपी के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया. जेटली को देखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव सहित अन्य नेता शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अस्वस्थ होने के चलते केन्द्र सरकार में फिर से शामिल नहीं करने की इच्छा जताई थी. जिस वजह से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था.