Pratapgarh News: एआरटीओ ने स्कूली बच्चों से भरी बस को किया सीज, भूख और प्यास से बिलबिलाते रहे मासूम; घटना का VIDEO वायरल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एआरटीओ (ARTO) की मनमानी देखने को मिली है. एआरटीओ ने बच्चों से भरी एक स्कूल बस को बीच सड़क पर सीज कर दिया, जिससे स्कूली बच्चे 2 घंटे तक चिलचिलाती धूप में भूख और प्यास से तड़पते रहे.
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एआरटीओ (ARTO) की मनमानी देखने को मिली है. एआरटीओ ने बच्चों से भरी एक स्कूल बस को बीच सड़क पर सीज कर दिया, जिससे स्कूली बच्चे 2 घंटे तक चिलचिलाती धूप में भूख और प्यास से तड़पते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बीते सोमवार की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप कुमार गुप्ता अनफिट स्कूली वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बिहारगंज के जेटीएस स्कूल की एक बस को रोक लिया गया. जांच के बाद पता चला कि बस की फिटनेस 2021 और इंश्योरेंस 2019 में खत्म हो चुका है. इसके अलावा बस का परमिट भी जारी नहीं हुआ है.
इस पर कार्रवाई करते हुए एआरटीओ ने बच्चों और शिक्षकों से भरी बस को आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा दिया. आरोप है कि बच्चों और स्टाफ ने आरटीओ से बस को छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारी ने किसी की नहीं सुनी.
एआरटीओ ने स्कूली बच्चों से भरी बस को किया सीज
इससे नाराज बच्चों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच गर्मी और धूप की वजह से कुछ बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई. इसके बाद अभिभावक और स्कूल प्रशासन एआरटीओ कार्यालय पहुंचे और अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. लेकिन एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता नहीं माने. अधिकारी के इस सख्त रवैये से नाराज छात्रों के परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम संजीव रंजन की. फिर डीएम के आदेश पर 2 घंटे बाद बस को छोड़ा गया.