अनुच्‍छेद 370: गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा- पाकिस्तान और कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे, बालाकोट ना भूले पाक

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेसियों की भाषा सुनकर समझना मुश्किल हो जाता है कि कांग्रेसी पाक के शह पर बोल रहे हैं या पाक कांग्रेसी के शह पर ? पाक और कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे,बालाकोट ना भूले पाक. 370 हटने से कश्मीर को स्विट्जरलैंड की तरह विकसित/सुंदर राज्य बनने की पूरी सम्भावना है.

गिरिराज सिंह (Photo Credits-ANI/File)

भारत में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को ख़त्म करने के बाद से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. जहां कांग्रेस इस फैसले का विरोध कर रही है तो बीजेपी इसे देशहित का नाम दे रही है. वहीं इस मसले पर अलग-अलग नेताओं के बयान आ रहे हैं, इसी कड़ी में अपने बयानों को लेकर सदैव सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर के पाकिस्तान और कांग्रेस के उपर तंज कसा है.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेसियों की भाषा सुनकर समझना मुश्किल हो जाता है कि कांग्रेसी पाक के शह पर बोल रहे हैं या पाक कांग्रेसी के शह पर ? पाक और कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे,बालाकोट ना भूले पाक. 370 हटने से कश्मीर को स्विट्जरलैंड की तरह विकसित/सुंदर राज्य बनने की पूरी सम्भावना है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद इस पर विस्तृत चर्चा के लिए कांग्रेस ने राज्यों के सभी वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई थी.

यह भी पढ़ें:- 370 अनुच्छेद हटने पर तिलमिलाया PAK, व्यापारिक संबंध तोड़ने पर खुद बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान

गुलाम नबी आजाद अजीत डोभाल पर कसा तंज

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit doval) का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था. इस वीडियो में अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने बुधवार को शोपियां (Shopian) में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ लंच करते नजर आए थे. जिसके बाद वीडियो पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का विवादास्पद बयान सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं.

Share Now

\