आगजनी, तोड़-फोड़, पलायन: गुरुग्राम में मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना

नूंह और गुरुग्राम में एक अगस्त को भी हिंसा और आगजनी की कई वारदातें हुईं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

नूंह और गुरुग्राम में एक अगस्त को भी हिंसा और आगजनी की कई वारदातें हुईं. मुस्लिम दुकानदारों को निशाना बनाया गया. गुरुग्राम से प्रवासी मुस्लिम परिवारों के पलायन की भी खबरें आ रही हैं.सोमवार 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के एक दिन बाद भी नूंह और गुरुग्राम में कई वारदातें हुईं और तनाव पसरा रहा. गुरुग्राम के बादशाहपुर और पटौदी चौक में मुस्लिमों के कई ठेलों के साथ तोड़-फोड़ की गई और कई दुकानों को जला दिया गया.

इनमें बादशाहपुर स्थित रेस्तरां, मांस बेचने वाली कई दुकानें, एक कबाड़ी की दुकान और एक गद्दों बेचने की दुकान शामिल हैं. गद्दों की दुकान चलाने वाले 75 वर्षीय कल्लू मियां ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताया कि दिन में करीब एक बजे दुकान का मालिक वहां आया और उनसे कहा कि तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वो दुकान को बंद कर दे.

भीड़ ने जलाई दुकानें

कल्लू मियां ने तुरंत दुकान बंद कर दी, लेकिन करीब आधे घंटे बाद कुछ लोगों का समूह वहां आया और दुकान को आग लगा दी.

इसी तरह बसई रोड के पटौदी चौक पर भी मुस्लिमों द्वारा चलाई जाने वाले मांस की कई दुकानों पर तोड़-फोड़ की गई.

मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि भीड़ में शामिल लोगों ने दुकानें जलाने के लिए पेट्रोल की बोतलों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद गुरुग्राम प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंपों को खुला पेट्रोल और डीजल बेचने से मना कर दिया.

मंगलवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 70 में कुछ झुग्गियों और दुकानों को आग लगा दी गई.

जारी है हिंसा, तनाव

इन घटनाओं को देखते हुए गुरुग्राम में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. मंगलवार को कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर भेज दिया और दफ्तरों को बंद कर दिया. शहर के कई इलाकों में रहने वाली प्रवासी मुस्लिम शहर छोड़ कर दूसरे राज्यों में अपने गांवों की तरफ जा रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के मुताबिक सुबह 11 बजे कुछ लोग सेक्टर 70ए के पास स्थित झुग्गी बस्ती में आये और वहां रहने वाले लोगों को झुग्गियां खाली कर चले जाने के लिए कहा. अखबार के मुताबिक इस बस्ती में करीब 1,000 परिवार रहते हैं, जिनमें से 700 मुस्लिम हैं.

शाम को फिर कुछ लोग आये और सभी को धमकी दे कर वहां से चले जाने को कहा. रात करीब 8.30 बजे कुछ लोगों ने कुछ कच्ची दुकानों को आग लगा दी. पुलिस और प्रशासन ने इन सभी वारदातों में शामिल उपद्रवियों की पहचाननहीं की है.

हिंसा के सभी मामलों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर एक बैठक की, जिसके बाद उन्होंने बताया कि पुलिस ने 44 एफआईआर दर्ज की हैं और 70 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\