Manipur Kidnapping Case: मणिपुर में सेना ने कुकी उग्रवादी संगठन की गिरफ्त से मैतेई समुदाय के 5 युवकों को छुड़ाया

सेना और असम राइफल्स के जवानों ने दो दिन पहले अगवा किए गए मैतेई समुदाय के पांच युवाओं को कुकी उग्रवादियों की गिरफ्त से छुड़ा लिया

BSF

इंफाल, 3 जुलाई:  सेना और असम राइफल्स के जवानों ने दो दिन पहले अगवा किए गए मैतेई समुदाय के पांच युवाओं को कुकी उग्रवादियों की गिरफ्त से छुड़ा लिया आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी इंफाल में एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि सेना और असम राइफल्स के जवानों ने इंफाल पूर्वी जिले के यिंगांगपोकपी पुलिस स्टेशन के तहत ग्वालताबी गांव से पांच युवाओं को बचाया. यह भी पढ़े: Manipur Violence: राहत शिविरों में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, बोले- लोगों की दुर्दशा देख मेरा दिल टूट गया

कुकी आतंकवादियों ने कथित तौर पर शनिवार शाम को युवाओं का अपहरण कर लिया जब वे एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहे थे हालांकि, कुकी उग्रवादियों ने दावा किया कि शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के व्यापक हित के तहत उन्होंने पांच युवाओं को रिहा कर दिया.

Share Now

\