चुन-चुन कर मारे जाएंगे कश्मीर के दहशतगर्द, सेना ने जारी किया टॉप 21 आतंकी कमांडरों की लिस्ट
भारतीय सेना के जवान (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर को आतंकियों से निजात दिलाने के लिए सुरक्षाबलों ने टॉप 21 आतंकी कमांडरों की सूची जारी की है. आज जारी किए गए आतंकियों की हिटलिस्ट में हिज्बुल मुजाहिदीन के 11, लश्कर-ए-तैयबा के 7 और जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी शामिल है. इसके अलावा इस्लामिक स्टेट की भारतीय शाखा अंसार गजवातुल हिंद का एक आतंकी भी मोस्ट वांटेड की लिस्ट में हैं. वहीं पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्‍कर ने ऑनलाइन मैगजीन 'वाइथ' की शुरुआत की है. साथ ही इस मैगजीन में भारतीय सेना को धमकी दी गई है.

लश्‍कर के मैगजीन में कहा गया है कि 2018 भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के लिए जम्‍मू कश्‍मीर में और मुश्किल होने वाला है. इसके अलावा मैगजीन में उन आतंकी हमलों की एक लिस्‍ट भी दी गई है जो साल 2017 में इसे कैडर्स की ओर से अंजाम दिए गए.

आतंकियों की सूची-

हिज्बुल मुजाहिदीन-

मोहम्मद अशरफ खान (A+ कैटगरी)

अल्ताफ अहमद डार (A++)

मोहम्मद अब्बाश शेख (A+)

उमर मजीद (A++)

सैफुल्ला मीर (A)

जिनत उल इस्लाम  (A++)

रियाज अहमद नायकू (A++)

लतीफ अहमद डार (A)

मनान वानी (B)

जुनैद अशरफ (B)

 

लश्‍कर-ए-तैयबा-

अबु मुस्लिम (A+)

अबु ज़र्गम (A+)

आजाद अहमद मलिक ऊर्फ दादा

शकूर अहमद डार (A)

मोहम्मद नवीद (A+)

रियाज अहमद डार (A)

मुश्ताक अहमद मीर (A++)

 

जैश ए मोहम्मद-

जाहिद अहमद वानी

मुदासिर अहमद खान

 

इस्लामिक स्टेट (आईएस)-

जाकिर मूसा

सुरक्षाबलों ने संघर्षविराम के खत्म होने के बाद से घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ को तेज कर दिया है. वहीँ राज्यपाल शासन होने की वजह से सेना को पूरी तरह से छूट दी गई है. सालाना होनेवाली अमरनाथ यात्रा को देखते हुए घाटी में बड़े स्तर पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. यह यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है.

रमजान के पाक महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीजफायर लागू किया गया था. लेकिन इसके बावजूद कई आतंकी हमले हुए और कई बार पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आईं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने से साफ़ मन कर दिया.