मेजर गोगोई का घटाया जा सकता है पद, कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी

श्रीनगर के एक होटल में एक स्थानीय लड़की के साथ पकड़े जाने के बाद मेजर गोगोई ) के खिलाफ चल रहे कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सेना के एक अधिकारी के अनुसार श्रीनगर में स्थानीय महिला से दोस्ती रखने के आरोप में उन्हें दोषी पाया गया है.

मेजर गोगोई (Photo Credit: PTI/File)

श्रीनगर के एक होटल में एक स्थानीय लड़की के साथ पकड़े जाने के बाद मेजर गोगोई (Major Gogoi) के खिलाफ चल रहे कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सेना के एक अधिकारी के अनुसार श्रीनगर में स्थानीय महिला से दोस्ती रखने के आरोप में उन्हें दोषी पाया गया है. जिसके बाद उनको प्रोमोशन ना देकर उनका पद घटाया जा सकता है. बता दें कि मेजर गोगोई 2017 में पत्थरबाजी करने वाले एक युवक को जीप के आगे बांधने की वजह से चर्चा में आए थे.

वहीं इस मामले में मेजर गोगोई के ड्राइवर समीर मल्ला के खिलाफ भी कश्मीर में कोर्ट मार्शल हुआ है. मल्ला को ड्यूटी से गायब रहने का दोषी पाया गया है. मल्ला के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर उन्हें 'कड़ी फटकार' लगाईं जा सकती है. बता दें कि फरवरी महीने में मेजर गोगोई और उनके ड्राइवर के खिलाफ सबूत पूरे होने के बाद कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई. दोनों को स्थानीय महिला से दोस्ती और ड्यूटी स्थल से दूर होने का दोषी पाया गया है. यह भी पढ़े: मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश, आर्मी चीफ ने कड़ी कार्यवाई के दिए थे संकेत

बता दें कि पिछले साल 2018 में मेजर गोगोई को श्रीनगर के एक होटल में एक स्थानीय लड़की के साथ पकड़ा गया था. होटल स्टाफ उन्हें कमरा देने से इनकार कर रहा था, जिसके बाद मेजर की स्टाफ से बहस हुई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें उनकी यूनिट को सौंप दिया गया.

Share Now

\