आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने का बड़ा बयान- सरकार का आदेश मिलेगा तो PoK पर करेंगे कार्रवाई
आर्मी चीफ नरवाने ने कहा, तीनों सेनाओं के एकीकरण की दिशा में सीडीएस का गठन एक बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल रहे.
नई दिल्ली: नए आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने (Army Chief Manoj Mukund Naravane) ने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में सेना ने विजन पर बात की. आर्मी चीफ नरवाने ने कहा, तीनों सेनाओं के एकीकरण की दिशा में सीडीएस का गठन एक बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल रहे. आर्मी चीफ ने कहा, तीनों सेनाओं में तालमेल सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान हमारी सबसे बड़ी ताकत है और भविष्य में उनके प्रशिक्षण पर हमारा जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का फोकस भविष्य के युद्धों के लिए सेना को तैयार करने पर होगा जो नेटवर्क केंद्रित और जटिल होगा. हमारा ध्यान सेना के भीतर और सभी सेवाओं के बीच एकीकरण पर होगा, सबको साथ लेकर चलेंगे.
चीन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में किये जा रहे सैन्य बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर सेना प्रमुख नरवाने ने कहा कि हम उत्तरी सीमा पर उभरी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं. पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा दो नागरिकों की हत्या के मामले पर आर्मी चीफ ने कहा, हम इस तरह की बर्बर गतिविधियों का सहारा नहीं लेते हैं और बहुत ही पेशेवर रूप में लड़ते हैं. हम सैन्य रूप से ऐसी स्थितियों से उचित तरीके से निपटेंगे.
पीओके पर क्या बोले आर्मी चीफ-
आर्मी चीफ ने पीओके पर मीडिया के सवालों पर कहा, एक संसदीय संकल्प है कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. यदि संसद ऐसा चाहती है, तो उस क्षेत्र (पीओके) को भी हमारा होना चाहिए. जब हमें इस दिशा में आदेश मिलेगा हम उचित कार्रवाई करेंगे. बता दें कि जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने 31 दिसंबर को चीफ आर्मी का कार्यभार संभाला था. इससे पहले जनरल नरवाने भारतीय सेना के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे थे.