आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे बोले- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे, तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार
आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, मैं वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे सेना के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साहस और शक्ति दें. तीनों सेवाएं देश की रक्षा के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: नए साल पर देश के नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे. आर्मी चीफ ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वार मेमोरियल पर आर्मी चीफ जनरल नरवाणे को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इस दौरान आर्मी चीफ ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी. आर्मी चीफ ने कहा सरहदें सुरक्षित रहेंगी तभी देश तरक्की करेगा. सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे.हम देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे. तीनों सेनाएं तैयार हैं. हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे.
आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, मैं वाहेगुरु जी से प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे सेना के प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए साहस और शक्ति दें. तीनों सेवाएं देश की रक्षा के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता हर समय ऑपरेशनल तरीके से तैयार रहने की होगी.
तीनों सेनाएं देश की रक्षा के लिए तैयार-
मानवाधिकारों के सम्मान पर देंगे विशेष ध्यान-
आर्मी चीफ ने कहा कि हम लगातार सभी तरह के खतरों की निगरानी कर रहे हैं और इनका मुकाबला करने की योजना भी तैयार कर रहे हैं. तीनों सेनाएं हर तरह से तैयार हैं. हम लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे और उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम करेंगे.
जनरल मनोज मुकंद नरवाणे मंगलवार को देश के 28वें आर्मी चीफ बने. पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के रिटायर होने के बाद उन्हें नया आर्मी चीफ बनाया गया है. मंगलवार को उन्होंने चार्ज संभाल लिया. इससे पहले जनरल नरवाणे सितंबर में सेना के उप प्रमुख बनाए गए थे. जनरल नरवाणे सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख रह चुके हैं. आर्मी चीफ जनरल नरवाणे 37 वर्षों की सेवा में जम्मू और कश्मीर सहित पूर्वोत्तर में अहम पदों पर रहे हैं.