COVID-19 से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को भारतीय वायुसेना करेगी सलाम, प्लेन से इन जगहों पर इस समय होगी पुष्पवर्षा
भारतीय वायुसेना कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में देश के अलग-अलग हिस्सों के प्रमुख अस्पतालों पर फूलों की बारिश करेगी.
कोरोना (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए चुनौती बनी हुई है. इस चनौती के खिलाफ डॉक्टर्स मजबूती से लड़ रहे हैं. इस बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) देश भर के डॉक्टर्स के इसी जज्बे को सलाम करने के लिए रविवार को खास आयोजन कर रही है. इसके तहत वायुसेना कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में देश के अलग-अलग हिस्सों के प्रमुख अस्पतालों पर फूलों की बारिश करेगी. कोरोना से लड़ाई में योगदान देने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने तथा कोरोना बीमारी से ग्रस्त लोगों का इलाज करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वॉरियर्स के सम्मान के लिए एयरफोर्स के विमानों से फूलों की वर्षा की जाएगी.
यह अद्भुद नजारा आज देशभर में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिलेगा. आज सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा करेंगे. पूरे देश में सुखोई 30, मिग 29, जगुआर से कोरोना के योद्धाओं को हवाई सलामी दी जाएगी. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे आर्थिक पैकेज की तैयारी के लिए मंत्रालयों के साथ कीं कई बैठकें, इन अहम् मुद्दों की गई चर्चा.
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में दिल्ली में सुबह 10:15 से 10:30 बजे तक राजपथ - कनॉट प्लेस - लाल किला - लोटस टेंपल के इलाके में वायु सेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे. वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे, अहमदाबाद में विधानसभा भवन के ऊपर सुबह 11:25 बजे, गुवाहाटी में विधानसभा भवन के ऊपर सुबह 10:30 वायु सेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे.
वायुसेना के लड़ाकू विमान कोरोना योद्धाओं के सम्मान में जयपुर में विधानसभा भवन के ऊपर सुबह 10:30 बजे, पटना में विधानसभा भवन के ऊपर सुबह करीब 11:37 बजे, लखनऊ में विधानसभा भवन के ऊपर दोपहर 12:20 बजे उड़ान भरेंगे.
वायुसेना के विमान सुबह 10 से साढ़े दस बजे दिल्ली, लेह, चंडीगढ़, देहरादून, गांधीनगर, मुंबई, जयपुर, वाराणसी, पटना, लखनऊ, भोपाल, रांची, रायपुर, ईटानगर, दिसपुर, शिलॉन्ग, कोलकाता में कोरोना संक्रमण का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे.