पणजी, 7 दिसंबर: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naaik) ने सोमवार को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर सैनिकों को बधाई दी और देश की सुरक्षा के लिए उनके प्रयासों एवं बलिदान की प्रशंसा की. देश की रक्षा के लिए सीमा पर बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में भारत 1949 से सात दिसंबर को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के तौर पर मनाता है.
नाइक ने सशस्त्र बल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमारे महान राष्ट्र की उन्नति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सशस्त्र बलों को देश की एकता-अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.’’
गोवा (Goa) से सांसद नाइक ने कहा कि सशस्त्र बलों ने देश और इसके नागरिकों के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने बहादुर और देशभक्त सैनिकों के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए, जिन्होंने देश की अखंडता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं और उन्हीं की बदौलत हम खुद को गौरवान्वित भारतीय महसूस करते हैं.’’
नाइक ने देश के नागरिकों से ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ कोष में योगदान करने की अपील की. इस कोष की रकम पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए इस्तेमाल की जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की मदद से हमारे देश की सेवा करने वाले थल सैनिकों, नौसैन्यकर्मियों और वायु सेना के कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.’’
मंत्री ने कहा कि अपना कर्तव्य निभाते हुए देश के जवान अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘‘कई सैनिकों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया और कई शारीरिक रूप से अक्षम हो गए. वे और उनके परिवार परेशानियों से निजात पाने और सम्मानित जीवन जीने के लिए हमारी मदद के हकदार हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)