Baramulla Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एनकाउंटर जारी, सेना ने लश्कर की तोड़ी कमर, आबिद वानी नाम का आतंकी ढेर (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Baramulla Encounter Update: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक सदस्य मारा गया.अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, मारे गए आतंकवादी की पहचान आबिद वानी के रूप में हुई है, जो मोहम्मद रफीक वानी का बेटा है. आबिद वानी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था. उसके पास से एके 47 राइफल बरामद की गई है.

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया. यह भी पढ़े: Rajouri Encounter: राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे LG मनोज सिन्हा, आतंकवाद को लेकर कही ये बात (Watch Video)

Tweet:

Video:

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिसमें अनेक आतंकवादी मारे गए हैं.