भारत को बड़ा झटका, पीएनबी फ्रॉड के आरोपी मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता

नागरिकता छोड़ने के लिए चोकसी को 177 यूएस डॉलर का ड्राफ्ट जमा करना पड़ा है. जिसके बाद उसने यह जानकारी दी है कि उसने अधिकारिक तौर पर एंटीगा का नागिरक बन गया है. गौरतलब है कि चोकसी पर अपने भांजे नीरव मोदी ने साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है

मेहुल चोकसी ( फोटो क्रेडिट - PTI )

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को करोड़ों का चूना लगाकर भागने वाले मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने भारत की नागरिकता छोड़ दिया है. चोकसी के इस कदम के बाद अब उसे एंटीगा (Antigua) से भारत लाना अब और मुश्किल हो जाएगा. मेहुल चोकसी ने अपना पासपोर्ट (Indian Passport) एंटीगा हाई कमीशन में पासपोर्ट जेड 3396732 को कैंसिल्ड बुक्स के साथ जमा कर दिया है. इसके साथ मेहुल चोकसी ने अपना पता भी दर्ज कराया है. जिसके मुताबिक अब मेहुल चोकसी का नया पता एंटीगा में जौली हार्बर सेंट मार्कस होगा.

एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक नागरिकता छोड़ने के लिए चोकसी को 177 यूएस डॉलर का ड्राफ्ट जमा करना पड़ा है. जिसके बाद उसने यह जानकारी दी है कि उसने अधिकारिक तौर पर एंटीगा का नागिरक बन गया है. गौरतलब है कि चोकसी पर अपने भांजे नीरव मोदी ने साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. वहीं पिछले साल ही चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. चोकसी अभी तक अपने खिलाफ मामले को राजनीतिक प्रकृति का बताकर भारतीय एजेंसियों की जांच के दायरे में आने से बच रहा था.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्रीकांत जेना का दावा, मैं ऐसा खुलासा करूंगा की राहुल गांधी किसी को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

जनवरी, 2018 में अपने भांजे नीरव मोदी के साथ देश छोड़कर भागने वाले गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चोकसी, उसकी पत्नी अमी मोदी और भाई निशाल मोदी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी. इससे पहले भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने बॉम्बे कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कहा है कि खराब सेहत की वजह से भारत आने के लिए 41 घंटे की यात्रा नहीं कर सकता.

Share Now

\