COVID-19 Vaccine: 12 से 14 साल के बच्चों को कल से लगेगी Corbevax वैक्सीन- ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

देश में 16 मार्च बुधवार से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि बुधवार, 16 मार्च से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी.

वैक्सीन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में 16 मार्च बुधवार से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि बुधवार, 16 मार्च से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले इसी साल जनवरी से 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा. COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के 2,568 नए मामले, 97 और लोगों की मौत.

बारह से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी ‘कोर्बेवैक्स’ टीके की खुराक दी जाएगी. मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘ बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 तथा 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वे टीका जरूर लगवाएं.’’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नए आयु वर्ग के करीब 7.11 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि 'बायोलॉजिकल ई लिमिटेड' ने केंद्र को 'कोर्बेवैक्स' की 5 करोड़ खुराक की आपूर्ति की है और टीके राज्यों को वितरित किये गए हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले की तरह ही सामान है. इसके लिए कोविन पोर्टल cowin gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. नंबर डालने के बाद फोन पर आए OTP को दर्ज करें. रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई तमाम जानकारी भरें. अभी 12 साल के बच्चों के लिए बुकिंग का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जल्द ही यह सुविधा अपडेट हो जाएगी.

Share Now

\