CAA Protest: गुवाहाटी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, असम सरकार से कहा-मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करें

नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.असम में हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने हालात को देखते हुए वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके साथ ही सूबे की सरकार ने शुक्रवार 9 बजे तक के लिए प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी. इसी को लेकर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने असम सरकार को आज शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गुवाहाटी. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.असम में हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने हालात को देखते हुए वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके साथ ही सूबे की सरकार ने शुक्रवार 9 बजे तक के लिए प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी. इसी को लेकर गुवाहाटी हाईकोर्ट (Gauhati High Court) ने असम सरकार (Assam Government को आज शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. गुवाहाटी हाईकोर्ट में पत्रकार अजित कुमार भुइयां और वकीलों बोनोश्री गोगोई, रणदीप शर्मा और देबकांता डोलेय की ओर से दायर जनहित याचिकाओं पर  न्यायमूर्ति मनोजित भुइयां और न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की खंड पीठ ने  सुनवाई की और राज्य सरकार को यह आदेश दिया है.

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पुरे देश में विरोध पूर्वोत्तर से शुरू हुआ जो अब उग्र हो गया है. विरोध अब दिल्ली से आगे यूपी, बिहार तक पहुंच गई है. असम में सबसे ज्यादा हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ है. जिसे रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनात की गई है. यह भी पढ़े-नागरिकता कानून: असम में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरें, सरकारी कर्मचारियों ने काम रोका

ज्ञात हो कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 लोकसभा-राज्यसभा से पास हो गया है. इस कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रस्ताव है. कांग्रेस सहित ज्यादातर विपक्षी पार्टियां इस कानून का विरोध कर रही हैं.

 

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\