दुमका में पेट्रोल की आग में झुलसी एक और महिला, दो महीने में तीसरी वारदात

झारखंड के दुमका में पेट्रोल की आग से एक और महिला बुरी तरह झुलस गई है. उसे गंभीर हालत में रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में दाखिल कराया गया है. महिला का कहना है कि उसका पति पेट्रोल की बॉटल लेकर उसे जिंदा जलाने की धमकी दे रहा था.

(Photo Credit : Twitter)

रांची, 20 अक्टूबर : झारखंड के दुमका में पेट्रोल की आग से एक और महिला बुरी तरह झुलस गई है. उसे गंभीर हालत में रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में दाखिल कराया गया है. महिला का कहना है कि उसका पति पेट्रोल की बॉटल लेकर उसे जिंदा जलाने की धमकी दे रहा था. छीना-झपटी के दौरान यह बॉटल घर में जल रही अंगीठी पर गिर गया और वह इससे धधकी आग की चपेट में आ गई. इस घटना में उसके पति का हाथ भी झुलस गया है. बता दें कि दुमका में पिछले दो महीने के दौरान पेट्रोल की आग से झुलसने की यह तीसरी घटना है. इसके पहले अंकिता और मारुति नामक दो लड़कियों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी. इलाज के दौरान इन दोनों की मौत हो गई थी.

झुलसी महिला का नाम रूपा मरांडी है. वह दुमका के खड़कासोल गांव की रहने वाली है. घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की बताई गई है. इलाज के लिए रांची रिम्स भेजे जाने के पहले दुमका में मैजिस्ट्रेट के सामने रूपा मरांडी का बयान दर्ज किया गया है. बयान के अनुसार रूपा मरांडी अपने पति परेश्वर सोरेन के साथ सिलंगी गांव में रहती है. बुधवार को उसका पति सरकार द्वार आयोजित सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इसी दौरान वह अपने पति की दादी के साथ अपने घर से 2 किमी दूर स्थित खड़कासोल गांव चली गई. घर लौटने के बाद पति को जब इसकी जानकारी मिली तो वह खड़कासोल पहुंचा और इस बात पर गुस्सा करने लगा कि वह बगैर उससे पूछे यहां कैसे चली आई? यह भी पढ़ें : CCTV VIDEO: ग्रेटर नोएडा के बंद घर में चोरों ने बोला धावा, लाखों की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार

परमेश्वर ने उसे रात में ही सिलंगी वापस चलने को कहा, जिसपर उसने उसने इनकार कर दिया. इसपर दोनों में बहस होने लगी. इसी दौरान परमेश्वर ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और उसे जिंदा जलाने की धमकी देने लगा. छीना-झपटी के दौरान पेट्रोल की बॉटल घर में जलती आग पर जा गिरी और वह इससे अनाचक उठी ऊंची लपटों की चपेट में आ गई. उसे बचाने में पति का हाथ भी झुलस गया. बाद में उसने उसे दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया. हालत गंभीर होने की वजह से उसे गुरुवार अहले सुबह रांची के लिए रेफर कर दिया गया.

Share Now

\