मराठा आंदोलन: आत्महत्या का सिलसिला जारी, नवी मुंबई में एक और युवक ने की सुसाइड

आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवी मुंबई से आत्महत्या करने का एक मामला फिर से सामने आया है. जहा शनिवार सुबह अरुण भडाले नाम का एक युवक फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर उठी मांग थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां आन्दोलनकारी सड़कों पर उतर कर तोड़ो-फोड़ कर रहे हैं, वहीं आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवी मुंबई से आत्महत्या करने का एक मामला फिर से सामने आया है. जहां शनिवार सुबह अरुण भडाले नाम के एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरुण भडाले नवी मुंबई के  तुर्भे में रहता है. उसने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को इसके बारे में सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर वहां से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है.

इस सुसाइड नोट में लिखा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से झूठे वादे किए. हमारे लोगों के आरक्षण की मांग को पूरा नहीं किया. इसलिए मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. अरुण जाधव के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक मथाड़ी मजदूर था. नवी मुंबई में बुलाए गए मराठा बंद के दौरान वो विरोध प्रदर्शन में शामिल भी हुआ था.

कुछ दिनों पहले ठीक इसी तरह मराठा आरक्षण की मांग को लेकर औरंगाबाद शहर में रहने वाले एक बेरोजगार मजदूर ने भी सुसाइड कर लिया था. उसने भी अपने सुसाइड नोट में नौकरी नहीं मिलने का जिक्र किया था. देखें तो मराठा अरक्षण  की मांग को लेकरअब तक करीब 8 लोगों ने  मौत को गले लगा चुकें है .

क्या है मामला

मराठा आरक्षण की मांग करने वाले आंदोलनकारियों की मांग है कि दूसरे पिछडे़ वर्ग की तरह सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण उन्हें भी दिया जाए. बता दें कि मराठा आंदोलन अब धीरे-धीरे उग्र प्रदर्शन रूप लेते जा रहा है. वहीं मराठा आरक्षण का मामला बाॅम्बे हाईकोर्ट में लंबित है जिस पर सुनवाई 7 अगस्त हो होने वाली है.

Share Now

\