अन्ना हजारे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
अन्ना हजारे (Photo Credits: PTI)

मुंबई: अपनी मांग को लेकर सात दिनों तक अनशन पर बैठने वाले समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazares) की तबियत ख़राब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अहमदनगर (Ahmednagar) के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है.

जानकारी के मुताबिक दिग्गज गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हजारे के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है. जिसके चलते अन्ना हजारे को ब्रेन हैमरेज और पॅरालिसीस अटैक आने का खतरा बना हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी अस्पताल में अन्ना की जांच की जा रही है जिसके बाद ही उनके स्वास्थ्य के बिगड़ने का कारण स्पष्ट होगा.

गौरतलब हो कि बीते 5 फरवरी को अन्ना हजारे ने सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बाद अपना सात दिनों का लंबा अनशन तोड़ा था. जिसके बाद से वो काफी कमजोर हो गए थे.

यह भी पढ़े- अन्ना हजारे का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अगर सरकार जनता से किए वादे पूरे नहीं करती है तो लौटा दूंगा पद्म भूषण

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अन्ना हजारे की तीन-सूत्री मांगों पर चर्चा की, जिसके लिए हजारे 30 जनवरी से भूख हड़ताल पर थे. इन मांगों में राष्ट्रीय स्तर पर लोकपाल लागू करना, सभी राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति और एम. एस. स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने की किसानों की मांग को पूरा करना शामिल है.