Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की लाश चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली है. राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को चिल्ला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है. शव की शिनाख्त के लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को बुलाया गया था. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. अंकिता हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित 2 अन्य गिरफ्तार, आक्रोशित ग्रामीणों ने वनंतरा रिजॉर्ट में की तोड़फोड़
अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी. पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट का संचालक बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Ankita Murder Case Update, SDRF found dead body near #Chilla Power House, family called for identification, father identified Ankita's body#AnkitaBhandari #JusticeForAnkita #Uttarakhand #Rishikesh pic.twitter.com/vYNSOufc9P
— Himanshu dixit 💙 (@HimanshuDixitt) September 24, 2022
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि आज सुबह बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुलडोजर द्वारा कारवाई भी गई है. इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
राज्य में जितने अवैध रिजॉर्ट बने हैं उस पर सभी ज़िलाधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अंकिता हत्याकांड में जिन लोगों का रिजॉर्ट है उसपर भी कार्रवाई हुई है। वहां फॉरेंसिक और कई जांच होनी है इसलिए अभी सील करने की कार्रवाई की गई है:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/vpxtf3G7yG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा "राज्य में जितने अवैध रिजॉर्ट बने हैं उस पर सभी ज़िलाधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. अंकिता हत्याकांड में जिन लोगों का रिजॉर्ट है उसपर भी कार्रवाई हुई है. वहां फॉरेंसिक और कई जांच होनी है इसलिए अभी सील करने की कार्रवाई की गई है.