Ankhi Das Step Down from Her Post: फेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास ने दिया अपने पद से इस्तीफा- रिपोर्ट

कुछ हफ्तों पहले अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद अंखी दास का नाम सुर्खियों में आया था. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फेसबुक ने भारत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्तारूढ़ बीजेपी का पक्ष लिया था.

अंखी दास (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) के इंडिया पॉलिसी पैनल की प्रमुख अंखी दास (Ankhi Das) ने सोशल मीडिया कंपनी में अपने पद से हटने का फैसला किया है. मंगलवार को रिपोर्ट में दावा किया गया कि अंखी दास ने अपना त्याग पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने फेसबुक के साथ अपने 9 साल के कार्यकाल की समाप्ति की पुष्टि की. रिपोर्ट के अनुसार अंखी दास ने कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया. अंखी दास ने यह इस्तीफा खुद पर लगे आरोपों के बाद दिया है.

बता दें कि कुछ हफ्तों पहले अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद अंखी दास का नाम सुर्खियों में आया था. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फेसबुक ने भारत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्तारूढ़ बीजेपी का पक्ष लिया था. आरोप था कि फेसबुक ने बीजेपी नेताओं के नफरत फैलाने वाले भाषणों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह "भारतीय बाजार में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए" किया गया था.

अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अंखी दास ने अपनी टीम को बीजेपी विधायक के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर ऐक्शन लेने से रोका था. उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से बिजनेस को नुकसान होने की बात कही थी.

इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया था कि फेसबुक और वॉट्सऐप बीजेपी-आरएसएस के नियंत्रण में है. राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाती है.

Share Now

\