जम्मू-कश्मीर: रामबन एनकाउंटर से पहले एसएसपी अनीता शर्मा ने दी थी आतंकियों को सरेंडर करने की आखिरी वॉर्निंग, देखें VIDEO
इस एनकाउंटर से पहले का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है. इस वीडियो में एक लेडी ऑफिसर आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कह रही है.
जम्मू-कश्मीर: रामबन (Ramban) इलाके के बटोट में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबालों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस एनकाउंटर से पहले का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है. इस वीडियो में एक लेडी ऑफिसर आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कह रही है. लेडी ऑफिसर का नाम एसएसपी अनिता शर्मा (SSP Anita Sharma) है. वीडियो में लेडी ऑफिसर एक छत पर खड़ी दिख रही हैं और माइक पर छिपे हुए आतंकी को बाहर निकलने के लिए कह रही हैं.
वीडियो में एसएसपी अनिता शर्मा आंतकियों से कह रही हैं कि ओसामा... ओसामा तुम्हारी सबसे बात करवा देंगे, तुम बाहर आ जाओ. हमारे होते हुए तुम्हें कोई फिक्र की जरूरत नहीं है, तुम्हें कोई नहीं छुएगा. आ जाओ बाहर, सिविलियन को पहले बाहर भेज दो, हथियार के साथ, सारे हथियार उसके साथ बाहर भेज दो. ओसामा, तुम्हें 15 मिनट दिए गए थे, तुम्हारा टाइम खत्म हो चुका है, बाहर आ जाओ अब. ओसामा हमने आपको पहले ही कहा है कि 15 मिनट का टाइम दिया है, वो टाइम पूरा हो चुका है, अब बाहर आ जाओ.
यहां देखें VIDEO-
हालांकि एसएसपी के कहने पर आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया, जिसके बाद सुरक्षाबालों ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. रामबन जिले में तीन आतंकी मारे गए. आतंकी यहां एक घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. सेना द्वारा बंधकों को छुड़ा लिया गया लेकिन इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
दरअसल इन आतंकियों पर स्थानीय लोगों को शक हो गया था. इन लोगों ने इसकी सूचना पास ही गश्त कर रहे सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को दी, सेना के जवान जैसे ही आतंकियों की तरफ भागे. आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों को आता देख उनपर ग्रेनेड फेंका और मौके से भाग गए.
सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा किया तो आतंकी एक घर में छिप गए और घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. सुरक्षाबलों ने घर के आस पास के सभी घरों से सभी लोगो को वहां से दूर जाने को कहा. इसके बाद आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया. इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया.