जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारतीय सेना के ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर, जवानों ने लगाए 'भारत माता की जय के नारे', देखें जश्न का वीडियो
भारतीय सेना के जवान जश्न मनाते (Photo Credits-ANI Twitter Video Grab)

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से ही वहां सुरक्षा पुख्ता है. हालांकि घाटी के हालात को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इसी बीच भारतीय सेना (Indian Army) को एक बड़ी सफलता मिली है. सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना के जवानों ने जश्न मनाया. इसका वीडियो फिलहाल सामने आया है. इंडियन आर्मी (Indian Army) के जवानों ने 'भारत माता की जय के नारे' के नारे लगाए. सेना के जवानों ने 'भारत जिंदाबाद के भी नारे लगाए. बताना चाहते है कि आतंकी रामबन इलाके (Ramban Area) में एक परिवार को बंधक बनाने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.

इस अभियान में एक जवान भी शहीद हुआ है. सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ पहले राजमार्ग के पास हुई. बाद में आतंकवादी वहां से भागकर मुख्य बाजार स्थित एक मकान में छुप गए. सुरक्षा बलों ने उन्हें सभी ओर से घेर लिया है. जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, ‘‘मुठभेड़ समाप्त हो गयी है. हमने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: गांदरबल जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर- 5 को घेरा

जश्न मनाते भारतीय सेना के जवान, देखें वीडियो-

इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि एक मकान में पांच आतंकवादी छिपे हुए हैं. उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों ने शनिवार सुबह सेना के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) पर हमला कर भागने का प्रयास किया था. लेकिन दल ने उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया. अधिकारी ने बताया कि बेहद खराब मौसम के बावजूद गहन तलाशी अभियान के बाद मकान में छुपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दोपहर एक बजे फिर से गोलीबारी शुरू हो गई.

उन्होंने बताया कि मकान मालिक के अंदर फंसे होने की आशंका है और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उनके परिवार के अन्य सदस्य बाहर आ गए थे और उन्हें सुरक्षित रखा गया है. सुरक्षा बलों द्वारा पीछा किए जाने के दौरान आतंकवादी जबरन इस मकान में घुस गए. आतंकवादियों ने सुबह ग्रेनेड फेंका और धारमुंड गांव में सेना के क्यूआरटी पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

उन्होंने बताया कि सेना के अतिरिक्त जवानों और पुलिस कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि आंतकवादियों के भागने की हर कोशिश को नाकाम किया जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी किश्तवाड़ की तरफ से आए और उन्होंने राजमार्ग पर अस्थायी शिविर में रात गुजारी.

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, ‘‘आज शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे, दो संदिग्धों ने एक वाहन को बटोटे में राजमार्ग पर रोकने की कोशिश की. चालक ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को रोका नहीं और तुरंत ही नजदीकी सेना की चौकी को इसकी जानकारी दी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्यूआरटी फौरन हरकत में आया और संदिग्धों का पता लगाया.’’

(भाषा इनपुट के साथ)