Animal Cruelty in Sambhal: यूपी के संभल के पवांसा ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिहावली स्थित गौशाला में संरक्षित पशु को बीमार पड़ जाने के बाद ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने का मामला सामने आया. लोगों की शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने सिहावली गांव के प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव की तहरीर पर प्रधान ओमवती, प्रधान के पति रूपकिशोर, केयर टेकर कालू और ट्रैक्टर चालक नेम सिंह के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया है. यह भी पढ़े Animal Cruelty Video: सायन-पनवेल हाईवे पर तेज रफ्तार ऑटो-रिक्शा के अंदर घोड़ा फंसा मिला, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू
सांभल में जानवरों के साथ क्रूरता:
..इंसानी भेष में दैत्य!
सँभल ज़िले के पवांसा ब्लॉक के सिहावली की गौशाला में बीमार गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने का हृदयविदारक मामला सामने आया है, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रधान ओमवती, प्रधान के पति रूपकिशोर, केयर टेकर कालू और ट्रैक्टर… pic.twitter.com/b5FEBGDIsD
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) November 2, 2024
जानवरों के साथ क्रूरता:
..इंसानी भेष में दैत्य!
सँभल ज़िले के पवांसा ब्लॉक के सिहावली की गौशाला में बीमार गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने का हृदयविदारक मामला सामने आया है, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रधान ओमवती, प्रधान के पति रूपकिशोर, केयर टेकर कालू और ट्रैक्टर… pic.twitter.com/b5FEBGDIsD
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) November 2, 2024
31 अक्तूबर की घटना:
मामले में ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि गांव सिहावली में अस्थायी गोशाला है. इसमें ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी भराव का कार्य चल रहा था. 31 अक्तूबर की दोपहर ढाई बजे सूचना मिली कि गोशाला में पशु को ट्रैक्टर और उसमें लगी हैरों से बांधकर खींचा गया है. मौके पर नायब तहसीलदार के साथ पशु चिकित्सकों की टीम भी पहुंची. जांच में ग्राम प्रधान, उनके पति, केयर टेकर और ट्रैक्टर चालक को जानवर के साथ इस क्रूरता के लिए केस दर्ज किया हैं.