Actor Anil Kapoor Praised PM Modi: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna Award) पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा- "सरकार और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने चौधरी चरण सिंह के बेजोड़ नेतृत्व को भारत रत्न सम्मान के माध्यम से एक सज्जन श्रद्धांजलि दी है. किसानों के चैंपियन के रूप में उनकी अविस्मरणीय विरासत हमारे देश की कृषि नीतियों और सामाजिक लोकाचार को आकार देने में महत्वपूर्ण बनी हुई है.
अनिल कपूर के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है. कई यूजर्स ने भी चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. वहीं, कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है कि यह सम्मान बहुत पहले दिया जाना चाहिए था.
The government & Hon PM Shri @narendramodi ji, pays a fitting tribute to the unmatched leadership of Chaudhary Charan Singh through the Bharat Ratna recognition. His timeless legacy as a champion of peasants remains integral to shaping our nation's agricultural policies and…
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 11, 2024
चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था. उन्होंने 1937 में राजनीति में प्रवेश किया और 1952 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 1979 में वे भारत के छठे प्रधानमंत्री बने.
चौधरी चरण सिंह को 'किसानों का नेता' के रूप में जाना जाता है. उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाईं, जिनमें भूमि सुधार, किसानों को ऋण, और कृषि उत्पादों का उचित मूल्य शामिल हैं.
चौधरी चरण सिंह का 29 मई 1987 को निधन हो गया. उनके जीवन और कार्यों को आज भी देश भर में याद किया जाता है.
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना उनके योगदान को मान्यता देता है और आने वाली पीढ़ियों को उनकी सेवाओं को याद रखने के लिए प्रेरित करेगा.