राफेल डील: अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड के खिलाफ किया 5000 करोड़ की मानहानि का केस
नेशनल हेराल्ड में राफेल विमान सौदे को लेकर लेख प्रकाशित किया गया था. अखबार में प्रकाशित लेख फर्जी और अपमानजनक है. इस बात का हवाला देते हुए अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी ने अखबार के खिलाफ 5000 करोड़ रुपए का मानहानी का मुकदमा दायर किया है
अहमदाबाद: कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड में राफेल विमान सौदे को लेकर लेख प्रकाशित किया गया था. अखबार में प्रकाशित लेख फर्जी और अपमानजनक है, इस बात का हवाला देते हुए अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी ने अखबार के खिलाफ 5000 करोड़ रुपए का मानहानी का मुकदमा दायर किया है. कंपनी ने नेशनल हेरल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड, प्रभारी संपादक जफर आगा और खबर लिखने वाले पत्रकार विश्वदीपक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
खबरों की माने तो अखबार के खिलाफ मुकदमा शुक्रवार को दीवानी एवं सत्र न्यायाधीश पी जे तमाकुवाला की अदालत में दायर किया गया. कोर्ट में दायर की गई याचिका के मुताबिक अखबार में राफेल विमान सौदे को लेकर अखबार में जो लेख प्रकाशित हुआ है, उस लेख के द्वारा कंपनी की छवि नकारात्म तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है.
इस लेख से रिलायंस समूह और अध्यक्ष अंनिल अंबानी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए कंपनी के छवि खराब करने के बदले में हर्जाना के तौर पर 5000 हजार करोड़ रुपये दिए जाए
गौरतलब हो कि इससे पहले राफेल विमान सौदे मामले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा रिलायंस समूह के खिलाफ बयान देने को लेकर रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेज चुकी है. इस सौदे पर गलत बयान देने से बचने के लिए हिदायत दी गई थी