अशोक गहलोत की एसएमएस अस्पताल में होगी एंजियोप्लास्टी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि एसएमएस अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी होगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर, 27 अगस्त : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि एसएमएस अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी होगी.

गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा, "कोविड के बाद, मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से, मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है." यह भी पढ़ें : Uttarakhand: भारी बारिश की वजह से देहरादून में जाखन नदी पर बना ब्रिज हुआ ध्वस्त, बाल-बाल बचे लोग (Watch Video)

उन्होंने कहा, "एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं."

Share Now

\