अमरावती: श्रीकाकुलम डिवीजन (Srikakulam division) में विशेष शाखा में डीएसपी के तौर पर तैनात कृष्णा वर्मा (Krishna Verma) का शव शुक्रवार को उनके निवास स्थान विशाखापत्तनम से संदिग्ध परिस्थियों में बरामद किया गया है. वहीं उनके मौत की खबर एमवीपी पुलिस स्टेशन को मिलने के बाद इसकी सूचना जिले के आला अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंच शव को बरामद कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल उनके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं उनके निधन के बाद विशाखापत्तनम हडकंप मच हुआ है.
वहीं कृष्णा वर्मा के मौत को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है. एमवीपी पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर शनुमुकराव का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. यह भी पढ़े: फरीदाबाद के DCP विक्रम कपूर ने गोली मारकर की खुदकुशी, साल 2020 में होने वाले थे रिटायर
डीएसपी कृष्णा वर्मा का शव बरामद:
Krishna Verma posted as DSP, Special Branch in Srikakulam division found dead in a suspicious condition at his residence in Visakhapatnam today. Cause of death will be known after investigation. Further probe is on: Inspector Shanumukrao, MVP Police Station. #AndhraPradesh
— ANI (@ANI) May 15, 2020
खबरों की माने तो आशंका जताई जा रही है कि डीएसपी कृष्णा वर्मा ने खुदकुशी की है. लेकिन जब तक इस मामले में पुलिस की तरफ से अधिकारिक बयान नहीं आ जाता है तब तक कुछ कुछ कह पाना मुश्किल है.