Andhra Shocker: शख्स की जमापूंजी को दीमकों ने किया स्वाहा, पाई-पाई जोड़कर लोहे के ट्रंक में इकट्ठा किए थे 5 लाख रुपए
आंध्र प्रदेश में सुअर पालन करने वाले एक शख्स के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उसकी मेहनत कमाई से बचाकर रखी गई जमापूंजी को दीमकों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया. यह घटना मंगलवार की है, जब मायलावाराम शहर में रहने वाले 52 वर्षीय सूअल पालन करने वाले बिजिली जमालय्या ने पाया कि दीमक ने लोहे की तिरोजी में रखे उनके 5 लाख रुपए को खा लिया है.
Andhra Shocker: अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपने घर की तिजोरी या फिर बैंक के लॉकर (Banks Locker) में नकदी रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि जरा सी लापरवाही से आपकी जमापूंजी (Savings) स्वाहा हो सकती है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से सामने आया है, जहां सुअर पालन करने वाले एक शख्स के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उसकी मेहनत कमाई से बचाकर रखी गई जमापूंजी को दीमकों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया. यह घटना मंगलवार की है, जब मायलावाराम शहर (Mylavaram Town) में रहने वाले 52 वर्षीय सूअल पालन करने वाले बिजिली जमालय्या (Bijili Jamalayya) ने पाया कि दीमक (Termites) ने लोहे की तिरोजी में रखे उनके 5 लाख रुपए को खा लिया है.
विशेष रूप से जमालय्या ने अपने घर के सपने को साकार करने के लिए अपनी मेहनत की कमाई से पाई-पाई जोड़कर 5 लाख रुपए इकट्ठा किए थे. जब उसे अपने व्यवसाय में निवेश करने के लिए 1 लाख रुपए कम पड़े तो उन्होंने लोहे के उस ट्रंक को खोला जिसमें उन्होंने अपनी जमापूंजी सहेज कर रखी थी, लेकिन अंदर के नजारे को देखते ही उनके होश उड़ गए.
दीमकों ने 500 रुपए और 200 रुपए के नोटों के बंडलों पर बड़े-बड़े छेद कर दिए थे, जिसके कारण नोट पूरी तरह से बेकार हो गए और इसी के साथ उनके घर का सपना भी टूट गया. अपनी जमांपूजी को इस तरह से नष्ट होते देख जमलाय्या जोर-जोर से रोने लगे और बुरी तरह से टूट गए. यह भी पढ़ें: Shocking! बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर में रखे नकदी के बंडलों पर लगा दीमक, शख्स को हुआ 2 लाख रुपये का नुकसान
बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जब उन्होंने खराब नोटों को बच्चों के हाथों में देखा. जमालय्या ने पुलिस को बताया कि उनके या उनके परिवार के सदस्यों का बैंक में कोई खाता नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी कमाई से पाई-पाई बचाकर लोहे के ट्रंक में जमा की थी. वहीं पुलिस ने वादा किया है कि अगर वो किसी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त नहीं पाए गए तो उनकी मदद की जाएगी.
गौरतलब है कि हाल ही में इसी तरह की एक घटना गुजरात के वड़ोदरा से सामने आई थी, जहां एक खाता धारक ने बैंक के लॉकर में नकदी रुपए जमा करके रखे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक खाता धारक ने बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रताप नगर शाखा में 2 लाख से ज्यादा की नकदी रखी थी, लेकिन जब उन्होंने लॉकर खोला तो नोटों के बंडल पर दीमक लगे हुए थे.