नई दिल्ली: YSR कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी पर हमला. एक शख्स ने धारदार हथियार से उनपर हमला किया, इस हमले में उनके बांह पर चोट आई है. हमलावर ने उनपर हमला उस वक्त किया जब वे विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से निकल रहे थे. वहीं इस घटना के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हमले के बाद जगनमोहन रेड्डी को मेडिकल टेस्ट के लिए तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वो हथियार भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने हमला किया था. पुलिस अब व्यक्ति हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना से एयरपोर्ट पर वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है.
Andhra Pradesh: YSRCP chief Jagan Mohan Reddy stabbed on his arm by unidentified assailant at Visakhapatnam Airport today. More details awaited. pic.twitter.com/lUmmMiaQCi
— ANI (@ANI) October 25, 2018
अज्ञात शख्स ने जगनमोहन हमला किया कैंटीन के अंदर हुआ. दरअसल जगनमोहन रेड्डी के साथ एक शख्स ने सेल्फी लेने की कोशिश की, इस दौरान उनकी बहस हो गई और फिर गुस्से में आकर हमलावर ने बांह में धारदार चाकू घोंप दी. रेड्डी पर जिस समय व्यक्ति ने हमला किया उस समय वाईएसआर कांग्रेस नेता के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई.