Vijayawada: कोविड सेंटर में आग लगने से जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिलेंगे 2 लाख रूपये, घायलों को 50,000 की राशि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) शहर स्थित कोविड-19 सेंटर में रविवार यानि आज भीषण आग (Fire Breaks) लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा सूचना जारी किया गया है कि कोविड सेंटर में आग लगने से जान गंवाने वालों मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं इस घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

वहीं इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, विजयवाड़ा के कोविड सेंटर में आग लगने से दुख हुआ. उन्होंने कहा कि मेरी सदभावना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. बता दें कि इस हादसे के वक्त होटल स्वर्णा पैलेस में 30 कोरोना रोगियों समेत 50 लोगों के होने की सूचना मिली थी.

यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi interacts with BJP workers of Andaman and Nicobar: पीएम मोदी ने कहा- नए भारत के विकास के लिए, पूरे देश को प्रगति करने की आवश्यकता है

शहर के पुलिस आयुक्त श्रीनिवास राव ने इस घटना के बारे में कहा कि, 'आग सुबह करीब 5 बजे लगी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धुएं के कारण दम घुटने से सबसे ज्यादा जनहानि हुई है.' दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. साथ ही सेंटर में भर्ती अन्य रोगियों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया.