आंध्र प्रदेश: गुंटूर में बड़ा हादसा, पुल से गिरी स्कूल बस, 15 बच्चे जख्मी, 2 की हालत गंभीर
बता दें कि यह घटना गुंटूर जिले के वेल्दुर्ति मंडल के मंदाडीगोड़ु गांव के पास की है. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और आनफानन सभी घटनास्थल पर पहुंच गए
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)के गुंटूर (Guntur)जिले में सोमवार को एक स्कूल बस (school bus)के खाई में गिरने से कम से कम 15 बच्चें घायल (Students)हो गए. इस हादसे में घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि हादसे के पीछे क्या वजह है. वहीं इन घायलों में दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि यह घटना गुंटूर जिले के वेल्दुर्ति मंडल के मंदाडीगोड़ु गांव के पास की है. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और आनफानन सभी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं नाराज परिवार के लोगों ने इस हादसे के बाद प्रशासन को जमकर कोसा और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने इसमें प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.
यह भी पढ़ें:- राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन के जोरदार भिड़ंत में चाचा-भतीजे सहित 3 की मौत
इस हादसे के बाद बच्चों के माता-पिता ने संदेह जताया कि बस की कंडीशन ठीक नहीं थी, उन्होंने संदेह व्यक्त कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक हादसे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. गौरतलब हो कि पिछले साल कुरनूल जिले में एक बस ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिससे नौ लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए थे. दुर्घटना कुरनूल-नांदयाल राजमार्ग के सोमयाजुलापल्ले में हुई. सड़क परिवहन निगम बस ने 13 लोगों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी थी.