Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में दो ट्रकों व निजी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में शनिवार तड़के दो ट्रकों और एक निजी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

विजयवाड़ा, 10 फरवरी : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में शनिवार तड़के दो ट्रकों और एक निजी बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह दुर्घटना कावली-मुसुनुरु टोल प्लाजा के पास उस समय हुई जब ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई.

पुलिस के अनुसार, एक ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी और दूसरा ट्रक सड़क के दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया. टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश गोली चलने से आरपीएसएफ जवान की मौत, एक यात्री घायल

निजी ट्रैवल्स की बस चेन्नई से हैदराबाद जा रही थी. इसमें 42 यात्री सवार थे. हादसे के कारण हाईवे पर भीषण जाम लग गया. नेल्लोर से विजयवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन दो किलोमीटर लंबे जाम में फंस गए. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने हादसे पर दुख और गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

Share Now

\