Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के काडपा जिले में लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के काडपा जिले के गुव्वलाचेरुवु घाट में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई हैं. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक (लॉरी) कार से टकरा गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल थे, ये लोग रायचोटी से काडपा जा रहे थे. सभी मृतक काडपा जिले के निवासी थे.

(Photo Credits ANI)

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के काडपा जिले के गुव्वलाचेरुवु घाट में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई हैं. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक (लॉरी) कार से टकरा गई.  मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल थे, ये लोग रायचोटी से काडपा जा रहे थे. सभी मृतक काडपा जिले के निवासी थे.

 घटना पर परिवहन मंत्री रेड्डी ने शोक जताया

वहीं इस दुखद घटना की सूओचना मिलने पर  पर आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंडिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी (Transport Minister Mandipalli Ramprasad Reddy) ने शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में कार और ट्रक के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत

घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस और प्रशासन घटना की जांच कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों को सहायता देने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं. वहीं जिन परिवर के लोगों की जान गई हैं. उनका रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है.

Share Now

\