बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को मिलेगी Maruti Swift कार, CM चंद्रबाबू नायडू ने किया ऐलान
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम सियासी दल जनता को लुभाने में लगे हुए है. इसी क्रम में आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है. टीडीपी ने बेरोजगार ब्राह्मणों को स्विफ्ट डिजायर कार रियायत दर पर देने का ऐलान किया है.
तेलंगाना: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम सियासी दल जनता को लुभाने में लगे हुए है. इसी क्रम में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है. टीडीपी ने बेरोजगार ब्राह्मणों को स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) कार रियायत दर पर देने का ऐलान किया है.
सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने अमरावती में एक कार्यक्रम के दौरान बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को 30 स्विफ्ट डिजायर कार देने की घोषणा की. यह कार राज्य सरकार की ओर से स्व-रोजगार कार्यक्रम के तहत बेरोजगार गरीब ब्राह्मण युवाओं को मिलेगी. सरकार का कहना है की इस गाड़ी से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
इस योजना के पहले चरण को आंध्र प्रदेश ब्राह्मण कल्याण निगम ने हरी झंडी दे दी है. पहले चरण में कुल 50 कारों को मंजूरी दी गई है. इसके तहत ब्राह्मण वेलफेयर कॉर्पोरेशन दो लाख रुपये की सब्सिडी देगा और लाभार्थी को गाड़ी की कीमत की 10 फीसदी रकम देनी होगी. बाकी की रकम आंध्र प्रदेश ब्राह्मण कॉपरेटिव क्रेडिट सोसायटी वहन करेगी. लोन की रकम को मासिक किश्तों में चुकाना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर बेरोजगार ब्राह्मण युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य होगा. हालांकि इस कार की एक्स शोरुम कीमत 5.50 लाख रुपए बताई जा रही हैं. यह भी पढ़े- परिवार नियोजन नियमों के खिलाफ CM चंद्रबाबू नायडू ने उठाया बड़ा कदम, 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले दंपत्ति को इंसेंटिव देने का किया ऐलान
उधर, मुख्यमंत्री नायडू ने नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को एक श्वेत पत्र जारी किया था. जिसमें राज्य के प्रत्येक परिवार को मुफ्त स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई है. ज्ञात हो कि टीडीपी सरकार ने इससे पहले भी राज्य में 14 मिलियन स्मार्टफोन बाटने की बात कही थी.