Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस अनयिंत्रित होकर सागर नहर में गिरी, 12 लोगों की मौत, कई घायल-  Video
Andhra Pradesh Bus Accident (Photo Credit: ANI)

अमरावती, 11 जुलाई: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार को एक बारात ले जा रही बस के नहर में गिर जाने से एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पोडिली से काकीनाडा जा रही बस दर्शी के पास सागर नहर में गिर गई. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Bus Accident Video: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस सागर नहर में गिरी, 12 लोगों की मौत, कई घायल

बस में 35 से 40 लोग सवार थे. वे एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए काकीनाडा जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव और राहत अभियान शुरू किया. पुलिस के अनुसार, यात्रा के लिए राज्य के स्वामित्व वाली आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस किराए पर ली गई थी. बस चालक को अचानक झपकी आ गई, इसके कारण यह हादसा हुआ.

देखें वीडियो:

मृतकों की पहचान अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35) और शेख हिना (6) के रूप में हुई.