Andhra Pradesh Accident: कुरनूल जिले में बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत, हादसे में 13 की मौत और 4 घायल

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत हुई है, जिससे एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

बस और ट्रक के बीच टक्कर (Photo Credits: ANI)

Andhra Pradesh Accident: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसके कारण 13 जिंदगियां हमेशा-हमेशा के लिए काल के गाल में समा गईं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले (Kurnool District) में एक बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत हुई है, जिससे एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है फिलहाल इसकी तफ्तीश की जा रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार सुबह आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के वल्दुरती मंडल (Veldurti Mandal) के मदारपुर गांव (Madarpur Village) के पास बस और ट्रक के बीच यह टक्कर हुई है, जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, मृतकों में 8 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. हादसे में घायल हुए 4 लोगों को पास के गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: लावारिस शव को कंधे पर उठाकर 2 किमी पैदल चली महिला सब इंस्पेक्टर, अपने निस्वार्थ सेवा भाव से जीता दिल (Watch Viral Video)

बस और ट्रक के बीच टक्कर

इससे पहले शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के विशाखारट्टनम जिले के अरकू के पास अनंतगिरी में 20 यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से भीषण हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 13 लोग घायल हो गए. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बचाव अभियान शुरू किया गया. एनडीआरएफ, पुलिस चिकित्सा स्टाफ और राज्य अग्निशमन कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया और घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया.

Share Now

\