
मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मुज़फ्फरनगर के खालापार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है.जहांपर एक बुजुर्ग ने सड़क पर खड़ी एक युवती से छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद युवती ने जमकर इस बुजुर्ग की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बुजुर्ग का नाम रियाज बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सामने आया है,जिसमें देख सकते है की कुछ युवतियां सड़क पर खड़ी होती है. इसी दौरान एक बुजुर्ग इस युवती के पास से गुजरता है और उसके शरीर को टच करता है. जैसे ही युवती को इसका अहसास होता है, वह दौड़कर जाती है और बुजुर्ग को पीटने लगती है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:‘Operation Pehchaan’ App: मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों को लेकर हुई और सख्त, अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन ‘पहचान ऐप’ लॉन्च, ज़ानें कैसे करेगा काम; VIDEO
बुजुर्ग ने की युवती से छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश –
मुजफ्फरनगर में सड़क पर खड़ी महिला के पीछे से "उंगली" करने वाले बुजुर्ग रियाज को पहले तो वहीं पीटा गया, फिर पुलिस ने ऐसी डोज दी है कि अब वो "उंगली" कुछ दिन आराम करेगी। pic.twitter.com/FgxAkT048s
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 30, 2025
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महिला के बेहद पास से गुजरते हुए उसके शरीर के हिस्से को छूता है और भागने की कोशिश करता है.
बीच सड़क पर की धुनाई
महिला ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और सड़क पर ही जमकर थप्पड़ मारे.वहां मौजूद राहगीरों की भीड़ ने महिला का समर्थन किया, जिससे आरोपी मौके से भाग नहीं सका.
पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की. पूछताछ में पता चला कि रियाज पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की थी, जिससे उसका हौसला बढ़ता गया.पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद आरोपी काफी डरा और घबराया हुआ नजर आया.