Alwar Horror: थार से बाइक सवार को कुचलने की कोशिश, वारदात से इलाके में दहशत; अलवर में गैंगवार का खौफनाक VIDEO वायरल

राजस्थान के अलवर जिले में बांसूर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो गैंगों के बीच चली रंजिश ने सड़कों पर खौफ पैदा कर दिया.

Photo- PTI

Alwar Gangwar Attack: राजस्थान के अलवर जिले में बांसूर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो गैंगों के बीच चली रंजिश ने सड़कों पर खौफ पैदा कर दिया. हरसाैरा रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखा कि कुछ हमलावरों ने थार और स्विफ्ट कार से बाइक को जोरदार टक्कर मारी और दूसरी गैंग के लोगों को कुचलने की कोशिश की. पूरी वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

ये भी पढें: Bahraich Shocker: पिंजरे में फंसा लालची युवक, बकरा चुराने की कर रहा था कोशिश; हरकत में आया वन विभाग (Watch Video)

गैंगवार का खौफनाक वीडियो वायरल

हादसे के बाद पुलिस अलर्ट

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत फुटेज जब्त कर जांच तेज कर दी है. फुटेज में कारों में बैठे आरोपियों की पहचान साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस टीम लगातार आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. जांच अधिकारियों का कहना है कि वारदात के पीछे पुरानी दुश्मनी होने की आशंका है और इस गैंगवार में कई लोग शामिल हो सकते हैं.

पावर ग्रिड के पास हुआ हमला

घटना 132 केवी पावर ग्रिड के नजदीक हुई है, जो आमतौर पर व्यस्त और संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. ऐसे इलाके में इस तरह का बेखौफ हमला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. स्थानीय लोग भी इस वारदात से डरे हुए हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

अलवर पुलिस ने कहा है कि वे हमलावरों की पहचान के बेहद करीब हैं और बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है. फिलहाल इस गैंगवार ने पूरे बांसूर इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है.

Share Now

\