अमृतसर रेल हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें हुई रद्द, मदद के लिए रेलवे ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर
अमृतसर: विजयादशमी के पावन पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अमृतसर में हुए दर्दनाक रेल हादसे ने हर किसी को दहला कर रख दिया है. इस हादसे में 60 से भी ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. हालांकि घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है. इस हादसे के बाद घायलों व मृतकों की जानकारी देने के लिए एक ओर जहां रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं तो वहीं इस रूट से आने जाने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने शोक जताया है और पंजाब सरकार ने घायलों और मृतकों को 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. इस घटना के बाद मेहसाणा-पालनपुर-अबू रोड खंड को ब्लॉक कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
- अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस (19411) को 20 और 21 अक्टूबर को रद्द किया गया है.
- अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19412) 21 और 22 अक्टूबर के लिए रद्द कर दी गई है.
- मेहसाणा-अबू रोड़ (79437) ट्रेन को 20-21 अक्टूबर के लिए पालनपुर-अबु रोड के बीच आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.
- अबू रोड-मेहसाणा एक्सप्रेस (79438) को 20-21 अक्टूबर को अबू रोड और पालनपुर के बीच में आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
- जोधपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (54803) को 20-21 अक्टूबर को अबू रोड़ और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
- अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस (54804) को 20-21 अक्टूबर को अहमदाबाद और अबू रोड़ के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है. यह भी पढ़ें: अमृतसर: PM मोदी ने रेल हादसे पर जताया दुख, पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने जारी किए हैं ये हेल्पलाइन नंबर
हादसे में घायल और मृतकों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके लिए 01832223171, 01832564485 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा मानावाला रेलवे स्टेशन के नंबर 7332 पर संपर्क किया जा सकता है.
अमृतसर रेलवे स्टेशन के पावर कैबिन का हेल्पलाइन नंबर 72820 है. कॉमर्शियल कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर- 01632-1072 है, जबकि स्टेशन गेट पर 9779232880, 9779232558, 7986897301 इत्यादि नंबर उपलब्ध हैं जिनसे आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
संबंधित खबरें
Pune Civic Body Elections 2026: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का दावा, पुणे में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत, करीब 125 सीटों पर मिलेगी जीत; VIDEO
BMC Elections 2026: एक्सिस माई इंडिया Exit Poll में ठाकरे ब्रदर्स को बड़ा झटका, BJP-शिंदे गुट को 131-151 सीटों की संभावना, UBT-MNS को 58–68 सीटें मिलने का अनुमान
BMC Election Exit Poll Results 2026: बीएमसी एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े, मुंबई में 'महायुति' का दबदबा, उद्धव ठाकरे के हाथ से फिसल सकती है सत्ता!
Maharashtra Municipal Elections 2026: मुंबई सहित महाराष्ट्र के 29 शहरों में महानगरपालिका के मतदान संपन्न, 50% से कम रहा वोट प्रतिशत
\