अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पंजाब का स्थानीय निवासी है. जांच में सामने आया है कि उसने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की मदद से इस हमले को अंजाम दिया था. इस मामले में पहली गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम ने कहा "यह आतंकवाद का मामला है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. यह सीधे तौर से आतंकवाद का मामला है. उन्हें लक्षित किया गया क्योंकि वे आसान लक्ष्य थे. हमारे पास अतीत में अन्य संगठनों के बारे में जानकारी थी, लेकिन हमने सावधानी पूर्वक उपाय किए और इसे रोक दिया.'
अमरिंदर ने कहा कि हमले में इस्तेमाल मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम है बिक्रमजीत सिंह. वह धालीवाल गांव का रहने वाला है. दूसरा आरोपी अवतार सिंह है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. अमरिंदर ने कहा कि आतंकी अब कश्मीर से पंजाब की ओर रुख कर रहे हैं. हम इसे रोकेंगे. यह भी पढ़ें- अमृतसर ब्लास्ट: जांच में सामने आया PAK कनेक्शन, खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह ने रची थी साजिश-पहली गिरफ्तारी से हुआ खुलासा
There is no communal angle. It's pure case of terrorism.They were targeted as they were easy targets.We had info in the past about other organisations being targeted but we took precautionary measures & prevented that:Punjab CM on #Amritsar blast at Nirankari Mission congregation pic.twitter.com/p4resLrxt6
— ANI (@ANI) November 21, 2018
This is the type of grenade which has been taken from other modules. This is the one being used against forces in Kashmir & this is the one that burst. This one is made under license by Pakistan licensed factory & is filled with pellets: Punjab CM Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/cr8XlElO4i
— ANI (@ANI) November 21, 2018
सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा 'जिससे हमला किया गया, यह ग्रेनेड का एक प्रकार है, जिसे अन्य मॉड्यूल से लिया गया है. यह कश्मीर में बलों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. यह पाकिस्तान लाइसेंस प्राप्त आयुध कारखाने द्वारा बनाया गया है और छर्रों से भरा है. पंजाब सीएम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को हमले का मास्टरमाइंड बताया. सीएम ने कहा "मैं पंजाब को विश्वास दिलाता हूं कि पाकिस्तान और आईएसआई को मुंहतोड़ जवाब देंगे. इस हमले के पीछे खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स का हाथ है."