अमृतसर ब्लास्ट पर सुखवीर सिंह बादल का बयान, कहा- हमले के पीछे CM अमरिंदर सिंह जिम्मेदार

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखवीर सिंह बादल ने अमृतसर में ग्रेनेड हमले को लेकर सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर दोषारोपण किया और आरोप लगाया कि राज्य में गड़बडी पैदा करने पर तुले चरमपंथी तत्वों के साथ उनका मेलजोल है.

सुखवीर सिंह बादल व अमरिंदर सिंह (Photo Credits: Twitter )

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखवीर सिंह बादल ने अमृतसर में ग्रेनेड हमले को लेकर सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर दोषारोपण किया और आरोप लगाया कि राज्य में गड़बडी पैदा करने पर तुले चरमपंथी तत्वों के साथ उनका मेलजोल है. बादल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं आतंकवादी गतिविधि के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूरी तरह से दोषी ठहराता हूं,

क्योंकि यह कट्टरपंथियों का समर्थन करने और कट्टरपंथियों को प्रोत्साहित करने की साजिश है. अमृतसर में जो हुआ, उसके लिए वह ज़िम्मेदार हैं "बादल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का उन तत्वों के साथ मेलजोल है जो पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने पर तुले हुए हैं. यह भी पढ़े: अमृतसर ब्लास्ट केस: किरण रिजिजू ने की हमले की निंदा, कहा हम अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे

बता दें कि रविवार को अमृतसर में बने निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. जिसमें 3 की मौत और 15 लोग घायल हुए थे और पुलिस इस मामले को आतंकी हमले से जोड़ कर देख रही है. हालांकि इस हमले को लेकर अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे जिम्मेदार कौन है.

Share Now

\