Papalpreet Singh Arrested: अमृतपाल सिंह का करीबी पापलप्रीत सिंह होशियारपुर से गिरफ्तार
वारिस पंजाब दे' का प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल सिंह का करीबी पापलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को सोमवार को पंजाब के होशियारपुर गांव से गिरफ्तार किया गया.
नई दिल्ली: 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल सिंह का करीबी पापलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को सोमवार को पंजाब के होशियारपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. पंजाब सरकार ने एक संयुक्त अभियान में उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की. हालांकि, अमृतपाल सिंह, जो 18 मार्च से फरार है, के ठिकाने का अभी भी पता नहीं चल पाया है. Hunt For Amritpal Singh: पंजाब पुलिस की 14 अप्रैल तक छुट्टियां रद्द, बैसाखी को लेकर राज्य हाई अलर्ट पर.
पंजाब आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ''वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी पापलप्रीत सिंह को अमृतसर के काथू नंगल इलाके से एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया है. वह 6 मामलों में वांटेड भी है. उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
अमृतपाल सिंह अभी भी फरार
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पापलप्रीत को पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया, जिसमें उनकी काउंटर इंटेलिजेंस विंग भी शामिल थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पापलप्रीत सिंह एक गांव के डेरे में छिपा हुआ था, जहां से उसे पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया.