Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, डिब्रूगढ़ जेल किया जाएगा शिफ्ट

खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह ने मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे में सरेंडर किया है.

Amritpal Singh Arrested | Photo: ANI

मोगा: खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह ने मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे में सरेंडर किया है, जहां से पुलिस उसे अमृतसर ले गई है और अब उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा. Punjab: पंजाब में टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत. 

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह अजनाला कांड के बाद से ही फरार चल रहा था. पिछले करीब एक महीने से अधिक समय के दौरान पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई थी लेकिन वह लगातार पुलिस से बचता आ रहा था.

अमृतपाल सिंह गिरफ्तार 

करीब एक महीने पहले पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) और गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था. अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जिस दिन पंजाब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी. अमृतपाल के समर्थकों द्वारा 23 फरवरी को अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोलने के लगभग तीन सप्ताह बाद यह कार्रवाई हुई, जिसमें उनके एक सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग की गई थी.

भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान नेता अमृतपाल सिंह के कई सहयोगियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उसके दो सहयोगियों को 18 अप्रैल को पंजाब और दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त अभियान में पंजाब के मोहाली में गिरफ्तार किया गया था. 15 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने उनके करीबी सहयोगी जोगा सिंह को फतेहगढ़ के सरहिंद से गिरफ्तार किया था.

खालिस्तानी समर्थक नेता के एक और करीबी पापलप्रीत सिंह को 10 अप्रैल को पंजाब पुलिस और इसकी काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था.

Share Now

\