Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान! नागा साधुओं समेत सभी अखाड़े संगम में लगा रहे पवित्र डुबकी

महाकुंभ में बसंत पंचमी के तीसरे अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां नागा साधुओं सहित सभी अखाड़ों ने पवित्र डुबकी लगाई. सीएम योगी के निर्देश पर मेला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण पुल और मार्ग खोले गए हैं ताकि स्नान के दौरान यातायात सुचारू बना रहे.

महाकुंभ 2025 के तहत बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तीसरा अमृत स्नान जारी है. इस पावन मौके पर श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सबसे पहले नागा साधुओं ने स्नान कर धार्मिक परंपरा का पालन किया. इस दौरान कुंभ प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए 'ऑपरेशन इलेवन' योजना लागू की है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार किया गया है.

विशेष व्यवस्थाएं: श्रद्धालुओं के लिए वन-वे रूट और कड़ी सुरक्षा

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई अहम इंतजाम किए हैं:

वन-वे रूट: मेले में आने वाले लोगों के सुगम आवागमन के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है.

पांटून पुल: घाटों तक आसानी से पहुंचने के लिए अस्थायी पुल बनाए गए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

अतिरिक्त पुलिस बल: संगम के घाटों पर अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी टीम के साथ निगरानी कर रहे हैं.

बैरिकेडिंग: स्नान क्षेत्र में अव्यवस्था रोकने के लिए बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ाई गई है.

अखाड़ों का संगम स्नान शेड्यूल

महाकुंभ के इस खास दिन पर विभिन्न अखाड़ों के संत-महात्मा पवित्र स्नान कर रहे हैं. यहां प्रमुख अखाड़ों का स्नान समय दिया गया है:

अखाड़ा शिविर से प्रस्थान घाट पर आगमन स्नान के बाद वापसी शिविर में आगमन
अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा 10:05 बजे 10:55 बजे 11:55 बजे -
अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा 10:05 बजे 11:05 बजे 11:35 बजे 12:35 बजे
श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 11:00 बजे 12:00 बजे 12:55 बजे 13:55 बजे
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12:05 बजे 13:05 बजे 14:05 बजे 15:05 बजे
श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा 13:25 बजे 14:25 बजे 15:05 बजे 15:55 बजे

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश, मेला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है और श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है.

प्रशासन द्वारा साझा की गई मार्ग व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मार्गों को स्नानार्थियों के लिए खोला गया है.

अरैल से झूंसी जाने के लिए ➝ पुल नंबर 28 खुला है.

संगम से झूंसी जाने के लिए ➝ पुल नंबर 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं.

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू – श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए वन-वे यातायात व्यवस्था की गई है.
  • अतिरिक्त पुलिस बल तैनात – प्रमुख स्नान घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस दल तैनात किए गए हैं.
  • पुलों पर बैरिकेडिंग – स्नान घाटों तक सुगम आवागमन के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग लगाई गई है.
  • प्रशासन की अपील: श्रद्धालु निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

श्रद्धालुओं में उत्साह, प्रशासन अलर्ट

बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर श्रद्धालु स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं. धार्मिक आयोजनों और अखाड़ों के प्रवेश को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. महाकुंभ में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बल हर जगह तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील: प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, भीड़ से बचें और स्नान के दौरान सावधानी बरतें.

Share Now

\